ईवीएम बेवफा है !!

चुनाव हुआ, और क्या जबरदस्त हुआ। अखिलेश भैया ने पानी पिला दिया भजप्पा वालों को। कृष्ण भगवान सपने में भी आ गए। अखिलेश भैया को जीत का भरोसा और आशीर्वाद दिया। यहाँ तक सब शुद्ध, आज बुद्ध वाली फीलिंग थी, सोने में सुगंध थी लेकिन


ये मुए एग्जिट पोल आ गए। 


इन एग्जिट पोल ने भैया के कॉन्फिडेंस के हवाई गुब्बारे में पिन चुभा दी। दुष्ट कहीं के एग्जिट पोल वाले, तुम स्पा पार्टी को क्यूँ न जिता सके। आखिर अखिलेश भैया ने यश भारती सम्मान की कचौड़ी तुम ही लोगों के लिए सिकवाई थी लेकिन 


बीच वोट में मोदीजी ने पुतिन को भड़का दिया, उस दुष्ट ने उक्रेन के 'झेल-इसकी' को तबियत से सेक दिया। जनता ने भारत विरोधी उक्रेन की कुटाई पर राष्ट्रवाद का बिगुल बजा दिया। भोटर उक्रेन की कुटाई से खुश होकर भजप्पा वाला बटन दबा आये। यहाँ भजप्पा वालों ने जनता के वोट के लिए उक्रेन को पुतिन से पिलवा दिया। 


क्या ये सही हुआ? और, रिजल्ट से एक दिन पहले उक्रेन के 'झेल-इसकी' ने सरेंडर कर दिया। 

हाय ये ईवीएम !! ये बेवफा निकल गई। भजप्पा ने एक बार फिर मुद्दे के ताले में सही चाभी लगा दी, सारे एग्जिट पोल एक्जेक्ट पोल बन रहे हैं। ईवीएम जरूर किसी सोनम गुप्ता ने ही बनाई है, ईवीएम के डीएनए में ही बेवफाई है। 


अगर बाबा जी की सरकार बनी तो ना अखिलेश भैया का कोई नुकसान होना है और ना ही मीडिया और इन एग्जिट पोल वालों का। 


नुकसान मोहल्ले के उन गुमराह लड़कों का जरूर है जो कल तक सरकार बनने की उम्मीद में पुलिस को धमका रहे थे, और आज वो पुलिस वाले मोहल्ले में उन्हीं पंचर छापों का पता पूछ रहे हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

पप्पू एंड उसकी यात्रा - लाँग लिव इंटरटेनमेंट

भजप्पा की विजय में छिप गईं ये मजेदार बातें